Thursday, February 15, 2018

तेरे दर पे कबाड़ी आया

लोहा टीन प्लास्टिक बेच
जूते, चप्पल, इलास्टिक बेच
किताब कापियां रद्दी बेच
पुरानी चीजें भद्दी बेच
लेकर अपनी गाड़ी आया , तेरे दर पे कबाड़ी आया
मारी गयी जिसकी मति , बेच दो
कमाता नही तो पति, बेच दो
पुराने मोडल का टीवी,  बेच दो
नासमझ है तो बीवी, बेच दो
खरीदने पुरानी साड़ी आया, तेरे दर पे कबाड़ी आया
आपस मे चले जो बंदूक, बेच लो
जरूरत में न खुले वो संदूक, बेच लो
जंग खायी तलवार, बेच लो
अपने मन के विकार, बेच लो
बड़ा व्यापारी अगाडी आया, तेरे दर पे कबाड़ी आया
बजता नही तो बाजा बदल लो चूरण से
कायर है तो राजा बदल लो चूरण से
जनता लूट कर जो भरे बैंक बदल लो चूरण से
चुप है जवानों की लाशों पे टैंक बदल लो चूरण से
सबसे बड़ा जुगाड़ी आया, तेरे दर पे कबाड़ी आया

1 comment: